Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी बोले- केंद्र नफरत फैलाने का कर रही काम

GridArt 20230618 161302521

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार लोगों की हसरत पूरी करने के बजाए नफरत फैलाने का काम कर रही है। देश की राजनीति को विपक्ष विहीन बनाने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक द्वेष में बिहार के विकास को अवरुद्ध किया जा रहा है। गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चयनित 37 पथों का कार्यारंभ समारोह में उपस्थित लोगों को वे संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व चेचर स्थित बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए घोषणा किया कि बहुत जल्द ही तेरसिया दियारा से सरायपुर होते हुए गंगा नदी किनारे बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश होते हुए नवानगर घाट तक लगभग पंद्रह किमी लंबी ऊंची पथ का निर्माण कराया जायेगा । हाजीपुर महनार पथ का विकल्प होगा। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश है की दियारा क्षेत्र में दिसम्बर तक पूल चालू हो जाए, वही राघोपुर दियारा में डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा की।

GridArt 20230618 161302521

उन्होंने गुरुवार को बिदुपुर में बिदुपुर प्रखंड के 23 पथ एवं राघोपुर प्रखंड के 14 पथ का नवीनीकरण का कार्यारंभ किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *