उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार लोगों की हसरत पूरी करने के बजाए नफरत फैलाने का काम कर रही है। देश की राजनीति को विपक्ष विहीन बनाने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक द्वेष में बिहार के विकास को अवरुद्ध किया जा रहा है। गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के बिदुपुर में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चयनित 37 पथों का कार्यारंभ समारोह में उपस्थित लोगों को वे संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व चेचर स्थित बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया।
उप मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए घोषणा किया कि बहुत जल्द ही तेरसिया दियारा से सरायपुर होते हुए गंगा नदी किनारे बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश होते हुए नवानगर घाट तक लगभग पंद्रह किमी लंबी ऊंची पथ का निर्माण कराया जायेगा । हाजीपुर महनार पथ का विकल्प होगा। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश है की दियारा क्षेत्र में दिसम्बर तक पूल चालू हो जाए, वही राघोपुर दियारा में डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा की।
उन्होंने गुरुवार को बिदुपुर में बिदुपुर प्रखंड के 23 पथ एवं राघोपुर प्रखंड के 14 पथ का नवीनीकरण का कार्यारंभ किया।