पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में शराब उपलब्ध हो रही है तो यह सरकार की असफलता है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में बिहार हाशिए पर आ चुका है। वे शनिवार को झारखंड से पटना लौटने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।झारखंड में अपनी सरकार बनाने का दावा भी किया। उन्होंने बिहार के एनडीए नेताओं पर झूठे बयान देने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर सबसे अधिक शराब की दुकानें खुलवाने का आरोप लगाया और कहा कि पंचायत तक में शराब की दुकानें खोली गई। अब शराबबंदी हुई तो जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौत हो रही है। वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार की लोक भाषा, लोक विधा, लोक संस्कृति और पारंपरिक लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने की कोई सकारात्मक पहल नहीं करती।