पटना: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके इसके लिए सरकार लगातार कई तरह के कार्यक्रम करने में लगा हुआ है. आज पर्यटन विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न आवास से कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार रैली बोधगय , नालंदा के राजगीर होते हुए, रोहतास के पुतला भवानी तक जाएगी।
वहीं, उन्होंने लैंड फॉर जॉब मामले में कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. ये सबकुछ तो होते रहता है. महिला आरक्षण बिल को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कहीं है।
लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कोई नई बात है क्या, ये सब तो पुरानी बात है होते ही रहेगा, ये ना पहला है और ना अंतिम है. वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कानून लागू कब होगा इसका जवाब किसी के पास है क्या, जो कानून लागू ही नहीं होगा उसका मतलब क्या है. हम तो चाहते है कि आरक्षण को 33 नहीं 50 परसेंट कर दीजिए।