तेजस्वी यादव आज सासाराम पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। बेतिया में 6 लोगों की संदिग्ध मौत पर कहा कि बिहार में शराब से लगातार मौतें हो रही है और शराब से जो मौत हो रही है, उसे छुपाया जा रहा है।
पूरे बिहार में कागजों पर शराबबंदी है जबकि इसकी हकीकत कुछ और ही है। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब कैसे आ रहा है और कौन ला रहा है? यह सब सरकार ने फिक्स कर दिया है। यह पूरी तरह भ्रष्टाचार की सरकार है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सासाराम में प्रेस वार्ता दौरान यह बातें कही। तेजस्वी यादव सासाराम में कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे।
बिहार में रोजगार और शिक्षक बहाली पर कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है। जबकि हमने मात्र 17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया है। नौकरी देने के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा करते थे कि वेतन के लिए पैसा बाप के पास से लाएगा क्या? लेकिन 17 महीने हम सरकार के साथ रहे और लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किये।
संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया। तेजस्वी ने सीएम नीतीश को थका हुआ और बिना विजन वाला मुख्यमंत्री बताया। कहा कि टाइड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी मिलकर सरकार चला रहे हैं।