तेजस्वी का CM नीतीश पर निशाना, कहा- 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही खुशहाली के रंग आएंगे…

IMG 2273IMG 2273

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर हमला बोला और कहा कि 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे।

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट करके लिखा, ‘आपके जीवन में रंग भरने का वर्ष है यह! चुनाव बाद जब आपको बिहार में नौकरी-रोजगार मिलेगा, काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। इस 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही आपके जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे।’

राजद नेता ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, रंग नौकरी का, उन्नति और सछ्वाव का, रंग रोजगार का, विकास और बदलाव का! नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो, खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो! यह होली आपके जीवन में सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे। बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे। रंगों के रंगीन पर्व के शुभ अवसर पर आप सबों का जीवन खुशमय और सुखमय रंगो से सदा रंगा रहे। इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

whatsapp