मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है
जनविश्वास यात्रा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोतिहारी के स्पोर्टस क्लब में एक जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के उपलब्धियों को गिनाया और जनसभा में उपस्थित लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एकबार फिर विश्वास जताने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम आपलोगों के बीच आए हैं. 17 महीने हमलोगों ने मिलकर सरकार चलाया. लेकिन पता नहीं हमारे चाचा काहे फिर से पलट गए. एक बार शपथ होता है, तो पांच साल सरकार चलता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ले लिए. ऐसा देश में कभी नहीं हुआ है. इन्होंने नौ बार मुख्यमंत्री का शपथ लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
हमारे चाचा कहते थे कि मीडिया के लोगों को मोदी जी हाईजैक कर लिए हैं, आप पर कब्जा कर लिए हैं और आपको बोलने की आजादी नहीं है. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अब तो हमारे चाचा को ही हाईजैक कर लिया गया है.’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.