Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश”

ByLuv Kush

नवम्बर 13, 2024
Tejashwi yadav on nitish modi jpg

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष हाल के दिनों में सभी के पैरों पर गिर रहे हैं। दरभंगा में आयोजित एक समारोह में नीतीश अपना भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने के लिए नीचे झुके थे।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नीतीश प्रधानमंत्री मोदी के पैरों को छून के लिए नीचे झुकते हैं तभी मोदी मुख्यमंत्री को कंधे से पकड़ते हुए उनकी कुर्सी पर बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें क्या असामान्य बात है, वह (मुख्यमंत्री) हाल के दिनों में सभी के पैरों पर गिर रहे हैं। राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने (नीतीश ने) ऐसा अपनी सरकार के अधिकारियों के साथ भी किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *