पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार की शाम को मोतिहारी के लिए रवाना हो गए। रविवार से तेजस्वी यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ का छठा चरण से शुरू होगा।
प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण यादव ने बताया कि छठे चरण में 5 जनवरी से 13 जनवरी तक में वे कुल 7 जिला संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। वे 5 जनवरी को पूर्वी चंपारण(मोतिहारी) एवं संगठन जिला मधुबन, 7 जनवरी को कैमूर, 8 जनवरी को बक्सर, 11 जनवरी को पुलिस जिला बगहा, 12 जनवरी को पश्चिमी चंपारण (बेतिया), 13 जनवरी को गोपालगंज में आयोजित संवाद कार्यक्रम माध्यम में शामिल होंगे।