तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर लगाया लोगों को भड़काने का आरोप
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को फेसबुक लाइव आकर नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह, प्रदीप सिंह और बीजेपी के अन्य नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जो यात्रा कर रहे हैं और अररिया के सांसद बिहार में बयान दे रहे हैं. बीजेपी को लोग इसका प्रयास कर रहे हैं कि दंगा भड़के. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार बहुत ख़ुश हैं, महात्वाकांक्षी बात करते हैं लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जरिए बड़ा दंगा भड़काने का काम सीमांचल के इलाकों में किया जा रहा है.
‘दंगा भड़काने के लिए सीमांचल इलाकों में गए हैं’
तेजस्वी ने कहा वो सीमांचल के इलाकों में गरीबी की बात करने नहीं गए हैं, बेरोज़गारी मिटने नहीं गए,पलायन रोकने की बात नहीं कर रहे हैं. वो दंगा भड़काने के लिए सीमांचल इलाकों में गए हैं. एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का काम और प्रयास किया जा रहा है. अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने जिस तरीक़े से बयान दिया है मैं उसका खंडन करता हूं विरोध करता हूं और एक मुसलमान भाई के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव चुप रहने वालों में से नहीं है. ईंट से ईंट बजा देंगे. इस देश की आज़ादी में सभी लोगों का योगदान है. आज नफ़रत की बात नहीं होनी चाहिए मुद्दे की बात होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी की बात करने वाले नीतीश कुमार नाथूराम गोडसे के वंशजों को आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि उनका बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा.
नीतीश कुमार पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है ये सब नीतीश कुमार की ही देन है, जो बिहार में दंगाई हैं उनको Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. जो लोग नफरत फैलाने का काम कर रहा हैं उनको नीतीश कुमार सुरक्षा दे रहे हैं. अगर बिहार में दग़ा होता है, जो बीजेपी आरएसएस के लोग कर रहे हैं, तो उसके दोषी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही होंगे. हम सबको अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी चाहिए. BJP के लोग उप चुनाव को लेकर दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं. हार के डर से जो काम कर रहे हैं, राष्ट्रीय जनता दल के लोग चुप बैठने वालों में से नहीं है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.