तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला:बिहार में बिल्कुल भी शासन नहीं है

Screenshot 2024 12 28 19 52 25 603 com.facebook.katana edit

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया है कि बिहार में बिल्कुल भी शासन नहीं है, कुशासन या औसत शासन के बारे में तो भूल ही जाइए।

“प्रदेश में फैली हुई है प्रशासनिक अराजकता”

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कहा, ‘बिहारवासी ही नहीं बल्कि देशवासी भी मान रहे है कि बिहार में बिल्कुल भी शासन नहीं है, कुशासन या औसत शासन के बारे में तो भूल ही जाइए। प्रदेश के 20 बरस से मुख्यमंत्री छात्रों एवं परीक्षार्थियों को अपने अधीन पुलिस और अधिकारियों से थप्पड़ से लेकर लाठी-डंडों से पीटवा कर युवक-युवतियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचा रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी घटना पर सदन में, सचिवालय में या प्रेस में एक शब्द भी कार्रवाई का, अनुयोजन का, प्रयोजन का या संवेदना का अपने मुखारविंद से व्यक्त भी नहीं कर पा रहे है। प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है। जनता से विमुख एक गिरोह सरकार चला रहा है।’

यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इनके वरीय सहयोगी उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता-सीता तथा महिला कलाकार को सरेआम मंच पर अपमानित कर रहे है। बापू के सात सामाजिक पापों के पर्चे चिपकवाकर झूठी चर्चा बटोरने खुद बापू के अपमान पर चुप्पी ओढ़ सामाजिक पाप अर्जित कर रहे है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.