बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को करप्शन का दाग धोने वाली वाशिंग मशीन बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर आरोप लगते ही वह भ्रष्टाचारी हो जाते हैं लेकिन जैसे ही वह बीजेपी के साथ चले जाते हैं, वाशिंग मशीन में धुलकर ईमानदार हो जाते हैं।
मैंने कौन सा अपराध किया कि मुझे भ्रष्टाचारी कहा जा रहा है लेकिन महाराष्ट्र में छगन भुजबल और अजीत पवार को बीजेपी माला पहनाकर स्वागत कर रही है. वो भ्रष्टाचारी नहीं हैं, क्योंकि वाशिंग मशीन है ना भाजपा लेकिन अब इनका पाउडर खत्म हो रहा है. जल्द ही इनका मैन्युफैक्चरिंग बंद हो जाएगा”-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे:तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दाखिल होने पर कहा कि जिस मामले से उनका कोई वास्ता भी नहीं, उसमें उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी ने कहा कि 1989 में उनका जन्म हुआ था. जबकि ये मामला 2004-2009 के बीच का है. उस समय तो वह बालिग भी नहीं हुए थे।
विपक्षी एकता से घबरा गई है बीजेपी:तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब से देश में विपक्षी एकता की कोशिश शुरू हुई है, तब से बीजेपी बौखला गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, कुछ नहीं होने वाला है. देश की जनता ने अब इनको पहचान लिया है. मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी।
विधानसभा में हंगामे को लेकर बीजेपी पर हमला:वहीं मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के विधायक को सदन की कार्रवाई से कोई मतलब नहीं है. जनहित के मुद्दे पर वो चर्चा नहीं करना चाहती है. यही कारण है कि बार-बार सदन की कार्रवाई में बेवजह व्यवधान डाला जाता है।
शिक्षक आंदोलन पर तेजस्वी ने क्या बोला?: तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग शिक्षक नियमावली पर गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक की जहां तक बात है तो मुख्यमंत्री नीतीश खुद मामले को देख रहे है. इसमें जो कुछ होगा, सीएम करेंगे. बीजेपी इसको मुद्दा बना रही है, जोकि गलत है. छात्रों के भविष्य को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. युवाओं को रोजगार दे रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी तेजी से काम हो रहा है।