तेजस्वी यादव ने DK को बताया बिहार का सुपर सीएम, ‘डीके टैक्स’ को लेकर जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डीके टैक्स का नाम लेकर बिहार की सियासत में एक नया विवाद छेड़ दिया है। तेजस्वी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में डीके टैक्स वसूला जा रहा है। अब तेजस्वी ने डीके को लेकर बड़ी बात कह दी है और कहा है कि जल्द ही वह बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने तो डीके को बिहार का सुपर सीएम तक बता दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री होश में नहीं है, उनसे बिहार नहीं चल पा रहा है। राज्य में प्रशासनिक अराजगता फैल चुकी है। बिहार में आजकल डीके टैक्स वसूला जा रहा है। ब्लॉक और थाना में जितना भी भ्रष्टाचार हो रहा है उसके लाभार्थी केवल डीके ही हैं। बिहार में डीके टैक्स का इतना बोलबाला है कि डीके बॉस की सरकार चल रही है, उन्हें सुपर सीएम भी कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में डीके बॉस का खौफ है और हद से ज्यादा डीके टैक्स की वसूली की जा रही है। आने वाले समय में खुलासा करेंगे कि डीके बॉस कौन है और कैसे वसूली की जा रही है। क्या क्या कारनामे किए जा रहे हैं, आने वाले समय में सभी बातों को जनता के सामने रखेंगे।

वहीं सीएम नीतीश से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई मतलब ही नहीं है भाई, पैर पर कुल्हाड़ी जाकर थोड़े न मारेंगे। तेजस्वी ने ये बातें पश्चिम चंपारण के बगहा में कही है।

whatsapp