तेजस्वी यादव ने ताड़ी व्यवसायियों को दी राहत, महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने का वादा

FB IMG 1745809851794FB IMG 1745809851794

पटना।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एसकेएम सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने और उसे उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ताड़ी व्यवसायियों पर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार में रहते हुए कई बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद सरकार की जिद के कारण यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने जातीय गणना के तहत पासी समाज की आबादी के एक प्रतिशत होने और इसमें से 76 प्रतिशत आबादी के भूमिहीन होने की जानकारी दी और इसे एक पीड़ादायक स्थिति बताया। उन्होंने पासी समाज से अपील की कि वे वोट की चोट से अपने हालात में सुधार लाएं।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने सम्राट चौधरी को बैकडोर वाला नेता बताते हुए आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी लालू यादव का नाम नहीं लेंगे तो उनकी राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी ने ही सम्राट चौधरी को मंत्री और विधायक बनाया।

कार्यक्रम में राजद के प्रमुख नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, भूदेव चौधरी, प्रेमा चौधरी, फणीन्द्र चौधरी, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एक हास्यास्पद घटना घटी जब उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूटने से वह गिरते-गिरते बचे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp