नवादा की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव : बोले – ‘नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग’

GridArt 20240904 093703319GridArt 20240904 093703319

नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में बुधवार (18 सितंबर) की शाम कुछ लोगों ने करीब 80 घरों में आग लगा दी. इस घटना को लेकर वहां के लोगों ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. वहीं घटना में कुछ मवेशियों के जलकर मरने की खबर है. अब इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी  और नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

दरअसल यह पूरी घटना एक दलित बस्ती में हुई है. तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, “महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर! गरीब जले-मरे इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.”

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी कसा तंज

वहीं इस घटना को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसा है. शक्ति यादव ने लिखा, “Trigger Warning! खबरदार! किसी ने इसे जंगलराज कहा तो.. बधाई हो नीतीश जी! आप बिहार राज्य को जिस जातीय आग में झोंकना चाह रहे थे उसमें आपके सरकार को सफलता हासिल हुई है.”

Screenshot 20240919 090213 X jpgScreenshot 20240919 090213 X jpg

आगे लिखा, “बिहार के सबसे दक्षिणी भाग नवादा जिले में दलितों के 80 घरों को जलाकर राख कर दिया है. आपको बता दें कि नीतीश जी जिस राजगीर की वादियों में फिल्हाल विश्राम कर रहे हैं वहां से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है ये जिला जहां सत्ता से बेखौफ दबंगों ने जातीय हिंसा का तांडव मचाया है. मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण भरोसा है कि नीतीश कुमार इस मामले पर भी हमेशा की भांति न वहां जाएंगे और वही पुराना स्टाइल में चुप रहना ही ठीक समझेंगे!”

10 लोगों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि नवादा में हुई इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों के बयान के आधार पर और लोगों की शिनाख्त की जा रही है. घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है. देर रात में ही आग पर काबू पा लिया गया था.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp