पटना: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में केरल के लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का विलय होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह ने आरोप लगाए कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राज्यसभा की सीट बेचने के लिए केरल गए थे। एलजेडी का आरजेडी में विलय करके उन्होंने मोटा धन वसूला है। दलित और पिछड़ों की बात करने वाले तेजस्वी ने पैसे के लिए एलजेडी से समझौता किया। उन्हें बिहार के दलित और अल्पसंख्यकों का नाम याद नहीं आया।
बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को दलित और वंचितों का मसीहा कहते हैं । जब उन्हें राज्यसभा की सीट बेचनी थी और बिहार में खरीदार नहीं मिला तो ऊंची बोली के लिए केरल चले गए। वे केरल में एलजेडी के एकमात्र विधायक को खरीदकर राज्यसभा के लिए आरजेडी में ले आए।
अनामिका ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करने वाले तेजस्वी को राज्यसभा भेजने के लिए बिहार में कोई दलित, वंचित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक नजर नहीं आता है। उन्होंने समाजवाद की बात करके परिवारवाद को बढ़ावा दिया है । उसी परिवार के लिए पूंजी इकट्ठा करने हेतु उन्होंने राज्यसभा की सीट बेच दी। आप सोचिए कि बिहार के लोगों के लिए आप क्या कर रहे हैं।