जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पास अब कोई काम नहीं है इसलिए वह सिर्फ क्रेडिट लेने की होड़ मे लगे रहते हैं।
‘शिक्षा के साथ-साथ प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा’
चौधरी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बिहार के विकास के लिए 15 वर्षों का समय मिला था, लेकिन पति-पत्नी की सरकार ने जात-पात की राजनीति कर लोगों के बीच सिर्फ नफरत पैदा की। उन्होंने कहा कि लालू शासनकाल में शिक्षा को बढ़ावा देने के बदले राज्य में चरवाहा विद्यालय खोले गए। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षा के साथ-साथ प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है।
इस अवसर पर जदयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद तरुण कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता अंटू ईसर सहित अन्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता उपस्थित थे।