नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता की अदालत में है और बिहार के दौरे पर निकले हैं तेजस्वी औसतन हर दिन 3 जिलों का दौरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ भी उमड़ रही है, इधर जदयू ने तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को उगाही यात्रा करार दिया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसा है।
“तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से फरार हैं और वह जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. वो जन विश्वास यात्रा को उगाही यात्रा कर रहे हैं”- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
जदयू नेता का लालू परिवार पर हमलाः जदयू नेता ने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में मात्र 3,34,499 शिक्षकों की बहाली हुई जबकि नीतीश कुमार के राज में 5,61000 शिक्षकों की बहाली की गई और देश के लिए नजीर बना. उन्होंने ये भी कहा कि लालू परिवार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है, जबकि नीतीश कुमार ने विकास के आयाम स्थापित किए हैं।
जनता का विश्वास जीतने में लगे तेजस्वीः आपको बता दें कि सत्ता गंवाने के बाद तेजस्वी यादव अब जनता के बीच अपने कामों को गिनाने के लिए पहुंच रहे हैं. वो लोगों का विश्वास जीतने की बात करते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को माय-बाप की पार्टी यानी ए-टू-जेड की पार्टी बताया है. उन्होंने अपनी यात्रा का नाम जन विश्वास यात्रा रखा है, जिस पर उनके विरोधी लगातार हमला बोल रहे हैं, स्ता में बैठी जेडीयू ने इस यात्रा को आर्थिक उगाही यात्रा करार दिया है।