पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एक साल की सरकार बेबसी की सरकार है. लाचारी की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से लाचार और बेबस दिख रहे हैं उससे साफ स्पष्ट है कि बिहार को वह एक साल से पूरी तरह से बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. बैंक डकैती बढ़ गई हैं. हत्याएं बढ़ गई हैं, बावजूद इसके नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से बेबस और लाचार हो गए हैं, क्योंकि वह कुर्सी के लिए ऐसे लोगों के साथ चल गए हैं जिसके साथ रहते हुए कभी भी बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध, लूट और अपहरण पर रोक नहीं लगायी जा सकती है. फिर से जंगलराज रिटर्न हो गया है. यहां की जनता देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार कुर्सी के लालच में बिहार को बर्बाद करने पर तूले हुए हैं।
संतोष सुमन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि तेजस्वी यादव जब सत्ता में नहीं थे तो युवाओं से यह कहते फिरते थे कि उनकी सरकार बनेगी तो पहली कैबिनेट में ही 10 लाख युवाओं रोजगार दिए जाएंगे. अब वह सरकार में हैं और उसको लेकर क्या कुछ किया है इसका जवाब भी नहीं दे रहे हैं।
संतोष सुमन ने कहा की वह युवाओं को बेवकूफ बना रहे हैं. यह बिहार की युवा अच्छे तरीके से समझते हैं कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ बनाने के लिए ही इस तरह की बातें की थी. जब से वह सरकार में आए हैं कितने कैबिनेट की बैठक हो गई है लेकिन कितने लोगों को उन्होंने रोजगार दिया है, इसकी चर्चा वह कभी नहीं करते हैं।