तेजस्वी यादव पहुँचे भागलपुर,समर्थकों का उमड़ा जन सैलाब

GridArt 20240227 180541805GridArt 20240227 180541805

भागलपुर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान आज भागलपुर पहुंचे। भागलपुर के नौगछिया एन एच के पास उनकी यात्रा के पहुंचते ही उनके समर्थक उनसे मिलने हाँथ मिलाने सेल्फी लेने के लिए उतारू हो गए,फूल माला पुष्प गुच्छ व ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया गया। नवगछिया के मकनपुर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता वरीय कांग्रेसी सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ।

तेजस्वी यादव आज कटिहार के रास्ते नवगछिया पहुंचे जहां पर उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया ,चारों ओर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव बस की छत से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।

तत्पश्चात उनका काफिला आगे भागलपुर की ओर बढ़ा जहाँ ज़ीरो माईल भागलपुर से होते हुए तिलकामांझी कचहरी चोंक घंटाघर चोंक लोहिया पुल होते हुए बांका के लिय रवाना हुआ। आज तेजस्वी यादव मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे। भागलपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य माला पहनकर स्वागत किया और इस दौरान तेजस्वी यादव को रश्मि शहर भागलपुर के अंग वस्त्र को पहनाकर अपने भावी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी ने बताया कि इस समय आरजेडी का जन आधार इतना मजबूत हो गया है की दूसरी पार्टियों इससे घबराने लगी है। और हमारे नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी हमारी पार्टी मजबूती से उपस्थिति दर्ज कराएगी।

बता दें कि जिले में कहीं भी तेजस्वी यादव का संबोधन नहीं हुआ है और सिर्फ रोड शो करते हुए वह नवगछिया भागलपुर होते हुए बांका जिला के लिए प्रस्थान कर गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp