नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सिवान पहुंचे. यहां हिना शहाब और ओसामा शहाब के घर तेजस्वी यादव के लिए दावत रखी गई थी. तेजस्वी यादव तीन साल के बाद पूर्व सांसद एवं दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के घर पहुंचे. सिवान जिले में एंट्री करते ही हिना और ओसामा के करीबी राजद नेता सुभाष शाही उर्फ मुन्ना शाही के अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया.
तेजस्वी ने सीएम पर साधा निशाना: सिवान में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि जो डीके बॉस है, वही बिहार के असली सुपर सीएम हैं. हम कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह भी वही हैं. तेजस्वी ने कहा कि दोनों चौधरी और एक अधिकारी को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है कि वे कब क्या बोल देंगे, इसलिए मुख्यमंत्री की घेराबंदी करके उन्हें बोलने से रोक देते हैं.
बिहार में अपराध चरम पर: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल फैला हुआ है. हर दिन गोलियां चल रही हैं और मर्डर हो रहा है. पटना के जिले में ही 200 राउंड गोलियां चलती है. ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री बोलते हैं कि यह मामूली चीज है और मुख्यमंत्री मौन रहते हैं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डीस आर्डर हो चुका है. यह जो डबल इंजन की सरकार है, एक इंजन भ्रष्टाचार में और दूसरा अपराध में लगा हुआ है.
प्रयागराज भगदड़ में प्रशासन को बताया जिम्मेदार: वहीं उनसे जब पूछा गया कि प्रयागराज में हुए भगदड़ का जिम्मेदार कौन हैं तो उन्होंने कहा कि उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है. क्योंकि की जब आप बुलाते है कि आइए और इंतज़ाम नहीं रखते जिसकी वजह से भगदड़ हुई और बिहार के क़ई लोग इसमे जान गंवा चुके हैं. मेरी पूरी संवेदना है. उनलोगों के साथ के भगवान उनकी आत्माओं को शांति दें, वहीं अगले माह बजट पेश होना है.
“राजद के साथ पहले भी ठीक था और आगे भी ठीक रहेगा. राजद ने आम जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गयी है. जिस पर काम होगा.” -हिना शहाब, आरजेडी नेता