बोधगया के तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे तेजस्वी यादव, दलाई लामा से लिया आशीर्वाद; महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया दौरे पर हैं। गुरुवार को तेजस्वी बोधगया के तिब्बत मॉनेस्ट्री में पहुंचे, जहां उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। दलाई लामा से मिलने ते बाद तेजस्वी महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने बोधगया महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में टूर ऑपरेटर्स और होटल एसोसिएशन के साथ पर्यटन नीति को लेकर बैठक की। इसके साथ हीं विभिन्न विभागीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण और उसकी समीक्षा की। इस मौके पर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती ,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से आशीर्वाद लिया है। यह मुलकात पहली मुलकात नहीं है इससे पहले भी दलाई लामा से आशीर्वाद लिया हूं, वह बहुत बड़े संत हैं। तेजस्वी ने बताया कि बोधगया में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटकों की सुविधा को लेकर कई कार्यो को किया जाना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.