विदेश से पटना लौटे तेजस्वी यादव, कहा..15 अगस्त से जनता के बीच जाना है इसलिए फीट होने गये थे

Tejashwi Yadav

मानसून सत्र से गायब बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज विदेश से पटना लौटे। पटना लौटने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि लोग कह रहे है कि मानसून सत्र चल रहा है और तेजस्वी यादव विदेश में घूम रहे हैं। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम तो जनता के दिल में रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं। जनता के बीच जाने के लिए फीट भी होना पड़ता है।

वही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि हम लोग को पहले से ही पता था कि ये लोग केवल धोखा देना जानते हैं। केवल नौटंकी करते हैं। विशेष राज्य के दर्जे की ये लोग मांग करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि ये लोग  सरकार में है और जदयू के वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। बिहार को विशेष राज्य के दर्जा नहीं देने का बीजेपी शुरू से ही मन बनायी हुई है। वो किसी भी रूप में ऐसा नहीं होने देंगे यह बात जनता दल यूनाइटेड भी जानती है। लेकिन यह मांग हमलोगों की पुरानी मांग रही है।

विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलनी ही चाहिए। यदि इसमें कोई संशोधन करने की जरूरत है तो वो किया जाए। इस मांग पर केंद्र सरकार कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा रही है। पहले भी बहुत सारे संशोधन हुए हैं यह सिर्फ मामूली सा संशोधन है जिसे करने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा। लेकिन ये लोग ऐसा करेंगे नहीं बल्कि सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।

वही सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर कहा कि यह तानाशाही और बेमानी है। आखिर किस आधार पर उनकी सदस्यता खत्म किया जाएगा। बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को अपने आवास पर बुलाया है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए वो गुरुवार की शाम विदेश से पटना पहुंचे थे तभी उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.