बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वाल्मीकिनगर में राजद प्रत्याशी दीपक यादव के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि देश में बदलाव होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. सरकार बनते ही देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. 500 रुपये गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि मोदी सरकार को कुर्सी से उखाड़ कर फेंक दिया जाए।
तेजस्वी ने बेतिया में बीजेपी को घेरा: वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया विधानसभा में साहू जैन स्टेडियम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा की. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हमारे बाल्मीकिनगर लोकसभा के राजद प्रत्याशी दीपक यादव को धमकी दे रहे हैं. उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद तुम्हें जेल में डाल देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि यह बीजेपी सरकार किस-किस को जेल में डालेगी।
बीजेपी में थे तो दीपक यादव अच्छे थे: उन्होंने कहा कि बीजेपी पर निशाना चाहते हुए कहा कि जब दीपक यादव बीजेपी में थे तो मोदी जी उन्हें लेकर घूमते थे. बीजेपी का वह बड़ा-बड़ा कार्यक्रम करवाते थे. उसे समय दीपक यादव अच्छे थे और जैसे ही दीपक यादव राजद में शामिल हुए वह माफिया बन गए. उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी में रहता है, वह सही रहता है और राजद में शामिल होते ही बीजेपी वाले उसे बदनाम करना शुरू कर देते हैं और उन्हें माफिया बताने लगते हैं।
जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आंएगे: तेजस्वी यादव ने “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि 15 साल वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और उन्हें यह भी पता नहीं की जिले का कैपिटल नहीं होता है. इससे पता चलता है कि मोदी जी कैसे विश्व गुरु हैं.” तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार पूरे देश में बदलाव हो रहा है और यह बदलाव होकर रहेगा. जनता भाजपा के झूठ को पकड़ चुकी है. इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
छठे चरण में चुनाव: वाल्मीकिनगर संसदीय सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. एनडीए ने यहां से सुनील कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है तो इंडिया गठबंधन ने दीपक यादव को मैदान में उतारा है।