उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्तिपत्र वितरण के अवसर पर काफी जोश में दिखे. रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब रोजगार देनेवाली सरकार है. उन्होंने कहा कि 1 लाख 20 हजार 336 नये टीचरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया है और लगभग इतनी ही रिक्तियों के लिए अधिसूचना भी हो चुकी है. कहा यह सिलसिला रुकने वाला नही है. आगे भी नौकरियां बिहार की जनता को मिलती रहेगी. केवल शिक्षा विभाग ही नहीं और भी विभागों में नौकरियां आ रही हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि देर मत कीजिए चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये. इतना ही नहीं नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई है, वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए।
तेजस्वी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए देश के इतिहास में पहली बार एक राज्य के एक विभाग में एक साथ इतनी बहाली हुई है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. जो उत्साह और खुशी यहां आए शिक्षकों के चेहरे पर दिख रहा है, इस खुशी की मैं भी बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहा था. तेजस्वी ने नीतीश कुमार और बीपीएससी को धन्यवाद दिया।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान सामने बैठे सभी शिक्षकों को खड़े करवाकर तालियां बजवाई. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कलम बांटते हैं और भाजपा वाले तलवार बांटते हैं. इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए जो लोग बेरोजगार हैं, वो निराश ना होए नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपलोगों को भी नौकरी मिलेगी. तमाम नवनियुक्त शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि सभी खड़े होकर ताली बजाते दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये… और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि थोड़ा सा मदद केंद्र से मिल जाती और बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दे दिया जाता, तो हमलोग देश में टॉप 5 में होते।