Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर बोले तेजस्वी यादव- महागठबंधन के पक्ष में होगा चुनाव, यहां कोई सरकार नहीं

ByLuv Kush

नवम्बर 13, 2024
GridArt 20240911 220323351 jpg

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि हमको लगता है कि महागठबंधन के पक्ष में यह चुनाव रहेगा। सब लोग मौजूद सरकार से परेशान हैं। अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, बिजली के मीटर से लोग परेशान हैं, सर्वे से लोग परेशान हैं और सरकार नाम की कोई चीज बिहार में नहीं है।

‘विशेष राज्य का दर्जा तो नीतीश कुमार भूल ही गए’
तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा तो नीतीश कुमार भूल ही गए हैं। बीजेपी तो दे ही नहीं रही है। जो आरक्षण हमने बढ़ाया था, उसको खत्म करने पर यह लोग लगे हुए हैं। हालांकि कोर्ट में मामला चल रहा है और राजद लड़ रही है। वहीं, पीएम मोदी के दरभंगा दौरे पर यादव ने कहा कि पीएम मोदी तो पहले ही एम्स बना दिए थे तो अब काहे शिलान्यास करने आए हैं। पीएम मोदी ने तो अपने भाषण में कहा था। केंद्र सरकार के सभी लोग चाहते थे कि डीएमसीएच में एम्स का निर्माण हो, जब सरकार बदली और हम स्वास्थ्य मंत्री बने तब हमने फैसला किया कि डीएमसीएच को पहले की तरह ही रहने दिया जाए और एम्स को सोभन ले जायेंगे।

‘…काम नहीं होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार’
राजद नेता ने कहा कि इसे (एम्स) शोभन हम लेकर गए, ये लोग चाहते थे कि यह DMCH (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर) में बने। हमने कहा कि DMCH में यह नहीं बनना चाहिए, इसे बाहर बनाना चाहिए ताकि दरभंगा शहर का विस्तार हो सके। देरी केंद्र सरकार की वजह से हुई। काम नहीं होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *