Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी यादव बोले – बंगाल में गुंडागर्दी कर रही बीजेपी

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
GridArt 20240615 191855700

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बंगाल में गुंडागर्दी कर रही और शांति-व्‍यवस्‍था भंग करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को उकसा रही है और देश भर में माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।

तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार में रेप की बढ़ती घटनाओं पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं हो रही हैं और बिहार में भी लगातार इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेक‍िन इस पर चुप्पी साधी जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है।

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ का डीजी बनने के मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी अच्छा अधिकारी बिहार में काम नहीं करना चाहता, क्योंकि यहां की स्थिति बहुत खराब है। तेजस्वी ने कहा क‍ि स्टेट डीजीपी का पद सीआईएसएफ के डीजीपी से कई गुना ताकतवर होता है और अच्छे अधिकारी हमेशा स्टेट के डीजीपी बनने को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के राज में ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से नीलामी के आधार पर होती है और इससे अच्छे अधिकारी बिहार में काम नहीं करना चाहते।

जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बिहार आना चाहिए, क्योंकि बिहार हमेशा बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने प्रयासों में सफल नहीं रही। उन्होंने बीजेपी को ‘पिछलगू’ करार देते हुए कहा कि उसकी स्थिति अब सुधरने वाली नहीं है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading