पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की एनडीए सरकार से कहा कि स्मार्ट मीटर पर हमारे सवालों का जवाब दें। रविवार को उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर 13 सवाल किए और आरोप लगाया कि देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में सरकार स्मार्ट मीटर लगा बिजली दरों को दोगुना कर सबसे महंगी बिजली बेच रही है।
जदयू और भाजपा की सरकार बिहारवासियों पर अत्याचार कर रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही सरकारी लूट से हर बिहारवासी त्रस्त है। पूरे बिहार से शिकायत आ रही हैं कि बिजली का बिल दोगुना हो गया है, ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि केवल 100 रुपये का ही फर्जीवाड़ा हो रहा है तो हर महीने हजारों करोड़ रुपये अवैध वसूले जा रहे हैं।