BiharNationalPolitics

अमित शाह की भविष्यवाणी पर बोले तेजस्वी यादव, जो भी बोलते हैं उसका ठीक उल्टा होता है

बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी की है  कि बिहार में आरजेडी को चार सीट और पूरे देश में कांग्रेस को 40 सीटें भी लोकसभा चुनाव में नहीं आएगी। अमित शाह की इस भविष्यवाणी पर तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को किसी ने भविष्यवाणी करने से नहीं रोक रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव में तो ये लोग 200 सीट पार करने का दावा करते थे। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में शपथ ग्रहण का टाइम तक बता दिया था लेकिन क्या हुआ? ये लोग बिहार आकर जो भी बोलते हैं, उसके उल्टा होता है। अच्छा है अमित शाह ऐसे ही कहते रहें, ताकि उसका उल्टा होता रहे।

पांचवें चरण की वोटिंग के पहले तेजस्वी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमलोग चुनाव जीत चुके हैं और पूरे देश में 300 से अधिक सीटें इंडी गठबंधन जीतने जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तो यह भी पता नहीं होगा कि बिहार में लोकसभा की कितनी सीटें हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास