प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान में आमरण अनशन करने के मामले में प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला। जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर के आंदोलन पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की बी टीम ने एक फिल्म बनायी है। जिसमें डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और बैनिटी वैन भी है। तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखें।
प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को तेजस्वी यादव ने फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि एक फिल्म कहानी लिखी गयी है जिसमें एक डायरेक्टर है और प्रोड्यूसर भी है। इस फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है। कौन यह सब करवा रहा है किस वजह से करवा रहा है वो हम सब लोग जानते हैं। किसी को भी छात्रों की समस्या से लेना देना नहीं है। पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाया जा रहा है इससे हम अवगत है। समझने वाले समझ रहे हैं कि ये सब कौन लोग चला रहे हैं। एक फिल्म है इसमें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एक्टर और वेनिटी वैन है। फिल्म बनी है तो आप भी देखिये। यह बीजेपी की बी टीम है।
दरअसल, बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए गांधी मैदान में पिछले दो जनवरी से प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना के जिला प्रशासन ने कई बार हिदायत दी कि अगर उन्हें धरना ही देना है तो वह हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाकर आमरण अनशन करें। जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पीके अपनी जिद्द पर अड़े रहे।
आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने 6 जनवरी की सुबह सुबह प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें पटना सीविल कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने 25 हजार के बेल बॉन्ड पर शर्तों के साथ जमानत दे दी। कोर्ट ने शर्त रखी कि प्रशांत किशोर अब दोबारा से प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे हालांकि प्रशांत किशोर ने कोर्ट की इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया और बॉन्ड भरने से मना कर दिया। प्रशांत किशोर को चार बजे तक का समय दिया गया था लेकिन जब उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं भरा तो आखिरकार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है। मंगल पांडेय ने कहा है कि आज तक के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा नेता नहीं देखा जो करोड़ों की लग्जरी गाड़ी लेकर धरना पर बैठता हो। प्रशांत किशोर जिस जगह पर अनशन पर बैठे थे वहां इसकी इजाजत नहीं थी।