व्हील चेयर पर नजर आए तेजस्वी यादव, कमर दर्द बढ़ने के बाद IGIMS में कराया MRI
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ दिन से कमर दर्द से परेशान हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कमर दर्द की शिकायत शुरू हुई थी. कल देर शाम तेजस्वी यादव ने अपने कमर का MRI करवाने अस्पताल पहुंचे थे।
व्हील चेयर में नजर आए तेजस्वी यादव: उन्होंने पटना के IGIMS हॉस्पिटल में MRI करवाया. उनके Spinal सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है जो विगत 4 दिन में असहनीय रूप से बढ़ गया है. तीसरे चरण के चुनाव तक वो 109 सभाएं कर चुके हैं. कभी मंच अथवा हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है।
चुनाव प्रचार के दौरान अररिया में बिगड़ी थी तबीयत: अभी वो दर्द निवारक दवाएं और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं. शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है और आज तीसरे चरण के लिए वोट डाला जा रहा है. अभी भी चार चरणों का चुनाव बाकी है. तेजस्वी यादव प्रतिदिन 4 से 5 चुनावी सभा को संबोधित करते हैं. ऐसे में उनके सामने परेशानी है कि आगे के चार चरणों के चुनाव प्रचार में वह अपने आप को किस तरीके से फिट रख पाते हैं।
चार चरणों का मतदान बाकी: विपक्ष में चुनाव-प्रचार की कमान तेजस्वी के हाथों: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं और जनता से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. तीन चरणों के चुनाव के बाद चार चरणों का मतदान होना है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर तेजस्वी यादव की आगे की रणनीति तय होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.