आधी रात को अचानक हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव, सोते मिले गार्ड, कई डॉक्टर नदारद

GridArt 20240112 141127975 jpg

बिहार के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव आधी रात को जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल के लेबर वार्ड, इमरजेंसी विभाग, SNCU, डायलिसिस सेंटर, सर्जिकल वार्ड, नई बिल्डिंग समेत अन्य जगहों पर औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था के विषय में मरीज के परिजन, स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई।

सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा में तैनात गार्ड भी मौजूद नहीं थे. इसे देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने जमकर फटकार लगाई. तेजस्वी यादव ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मीडिया से कहा कि सारण जिला के सोनपुर अस्पताल भी गए जहां निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि हम लोग जो पैसा खर्च करते हैं सही से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं, लोगों को स्वास्थ्य सेवा का फायदा हो रहा है या नहीं, जब तक जमीनी स्तर पर देखेंगे नहीं तब तक पता नहीं चलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की ड्यूटी ही जनता की सेवा के लिए है. लोगों को फायदा हो रहा है कि नहीं यह जानना काफी जरूरी है. जो कमियां है उसे ढूंढ कर कमियों को पूरा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल ऐसा बने कि जो पटना में जो इलाज हो रहा है वह सदर अस्पताल में भी संभव हो पाए. ऐसे में पटना में लोड कम होगा।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से डॉक्टरों को ड्यूटी करनी चाहिए. ईमानदारी से काम न करें तो कहीं ना कहीं कमी नजर आता ही है. इसी कमी को ढूंढने हम आए हैं. तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल में करीब एक घंटे तक विभिन्न वार्ड, विभागों का औचक निरीक्षण किया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.