तेजस्वी यादव का तंज, दूसरों के बहकावे में हैं नीतीश कुमार; 4 लोग चला रहे हैं सरकार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निजी लाभ के लिए दूसरों के बहकावे में आने का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर 2005 से पहले की नीतीश की राजनीतिक पहचान पर भी कटाक्ष किया है।
मुख्यमंत्री की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर प्रश्न खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश कुमार को चार लोग चला रहे हैं, जिससे पूरे राज्य को नुकसान हो रहा है। इसी के साथ तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं करते।
‘2005 से पहले किसी के पास चेहरा था?’
प्रकारांतर से अपने परिवार की राजनीतिक भूमिका को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हुए तेजस्वी ने लिखा है कि 2005 से पहले किसी के पास चेहरा था? 2005 के बाद सब बढ़िया चेहरा तो हम ना लगवाए है जी! यानी 2005 से पहले किसी की राजनीतिक पहचान नहीं थी।
‘उ तो हम न सिखाए है जी!’
प्रश्नवाचक शैली में आगे लिखा है कि पहले कोई बोलता था ? उसके बाद श्रेय स्वयं को। उ तो हम न सिखाए हैं जी! कटाक्ष करते हुए उन्होंंने लिखा कि 2005 से पहले सृष्टि थी? उ तो हम पैदा किए हैं जी! उन्होंने लिखा कि जरा एक-एक बात याद रखना, क्या पता इ मोबाइलवा सारी दुनिया ना खत्म कर दें?
‘…अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बोलना सिखाया’
तेजस्वी ने लिखा है कि महीनों बाद किचन कैबिनेट के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बोलना सिखाया। इतना रटाया फिर भी वही बोला जो बोलना था।
‘बनावटी हंसी-ठहाका’
एक घटना का उल्लेख करते हुए तेजस्वी लिख रहे कि ऐसा कौन मुख्यमंत्री है, वक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है? अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री पर भरोसा भी नहीं कि पता नहीं वे कब कहां और कैसे क्या बोल दें?
‘चार लोग मुख्यमंत्री को चला रहे’
तेजस्वी ने आगे लिखा कि प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग मुख्यमंत्री को चला रहे हैं। अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) और उस अस्वस्थता का लाभ चार व्यक्तियों को और नुकसान पूरे राज्य का है तो इसका खामियाया 14 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.