नव वर्ष की शुरुआत होते ही पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई है। हर कोई अपने अपने तरीके से अपने सगे संबंधियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने अंदाज में लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और नए साल में एक बड़ा संकल्प ले लिया है।
तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं”।
वह आगे लिखते हैं, “बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा। हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को “नंबर 1 राज्य” बनाने का”।
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने राज्य की जनता से पिछले दिनों जो वादे किए थे उन योजनाओं का जिक्र किया है और कहा है कि अगर इस साल बिहार में आरजेडी की सरकार बनती है तो वह सभी वादे पूरे किए जाएंगे। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में नया साल 2025 सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।