Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में ठेले पर मुकेश सहनी के साथ गोलगप्पे खाने पहुंच गए तेजस्वी यादव…फिर जानें क्या हुआ

GridArt 20240515 133219231

बिहार में 5वें में चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान (14 मई) को तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ रोड पर गोलगप्पे खाते नजर आए. इस दौरान वहां वीआईपी और आरजेडी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यानी तेजस्वी यादव अपने पूरे काफिले के साथ थे. तेजस्वी खुद भी गोलगप्पे खा रहे थे और वहां मौजूद अन्य लोगों को भी को खाने के लिए कह रहे थे।

दरअसल पटना में तारामंडल और मौर्या लोक के बीच फूड कोर्ट का जो एरिया है, वहां तेजस्वी यादव ने मधुबनी और सीतामढ़ी से लोटते समय अपने काफिले को अचानक से रुकवा दिया।

इसके बाद दोनों नेता वहां लगे गोलगप्पे के ठेले पर पहुंच गए. अपने सामने दो बड़े नेताओं देखकर गोलगप्पे वाला भी हैरान हो गया और फिर तेजस्वी के कहने पर सबको गोलगप्पे खिलाने लगा. तेजस्वी और मुकेश सहनी ने भी वहां लगी कुर्सी पर बैठकर गोलगप्पे का खूब मजा लिया।