ED के समक्ष पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, जमीन के बदले नौकरी मामले में किया गया था तलब

GridArt 20230711 170533222

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव को तलब किया था. आज उन्हें दिल्ली में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

तेजस्वी यादव के ईडी के समक्ष पेश नहीं होने की संभावना पहले से ही लगायी जा रही थी. क्योंकि तेजस्वी कल ही पिता व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ दिल्ली से पटना लौटे हैं. अगर वह ईडी के सामने पेश होते तो शायद एक दिन पहले ही नहीं आते।

लैंड फॉर जॉब मामले में ही ईडी ने लालू प्रसाद यादव को भी तलब किया है. ईडी ने दोनों (लालू-तेजस्वी) को एक साथ समन भेजा था. तेजस्वी यादव को आज पेश होना था. जबकि लालू प्रसाद को 27 दिसंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts