Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मणिपुर मामले पर तेजस्वी यादव का गुस्सा फूटा, नरेंद्र मोदी को खूब सुनाने लगे….

BySumit ZaaDav

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230618 230604278

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने पूछा, कि देश का प्रधानमंत्री कौन हैं? अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेन्द्र मोदी वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. मणिपुर की घटना को पूरे देश ने देखा है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर मणिपुर में बीजेपी की जगह किसी और की सरकार यानी विपक्षी पार्टी की सरकार होती तो जांच के लिए पता नहीं एजेंसियों की लाइन लग जाती. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री इस मामले में चुप क्यों हैं? तेजस्वी ने कहा कि जो सत्ता में हैं उनका भी जाना तय है, इसलिए किसी को घमंड नहीं करना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है. वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे. राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है. हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था. अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जातीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *