बिहार में वर्तमान एनडीए (NDA ) सरकार मजबूत हैं या नीतीश कुमार फिर से सत्ता परिवर्तन करेंगे यह सवाल पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में काफी चक्कर काट रहा है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि नीतीश कुमार वापस से भाजपा का साथ छोड़ने वाले हैं क्या ? इसके पीछे की वजह उनकी राजनीतिक चुप्पी बताई जा रही है। लेकिन, अब इस मामले में खुद बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने खुलकर जवाब दिया है।
दरअसल, आज राबड़ी आवास के बाहर जब बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से यह सवाल किया गया कि बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा पिछले कुछ दिनों से काफी आम हो गई है कि बिहार का सियासी समीकरण बदलने वाला है और सत्ता परिवर्तन होने वाला है? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है और बिहार में सत्ता नहीं बदलने वाली है आगामी विधानसभा चुनाव से पहले। यह तो बातें हो रही है वह महज बेकार की बातें हैं। इसमें कहीं कोई भी सच्चाई नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान में सूबे के अंदर मुद्दा यह है कि छात्र आंदोलन पर बैठे हुए हैं,लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। छात्र लगातार सीएम से मिलने की बात कह रहे हैं। लेकिन सरकार में बैठे लोग उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसकी वजह यह है कि सरकार गद्दी पर बैठे नीतीश कुमार नहीं बल्कि रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं।
तेजस्वी ने एक बार फिर यह बात दोहराई है कि नीतीश कुमार होश में नहीं है और उनको कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है। वरना आप खुद सोचिए की बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाले छात्र परेशान हैं तो भी उनको कोई खबर नहीं लिया जा रहा है। आ[प खुद सोचिए कि यदि प्रश्न पत्र आउट हुआ है तो पूरे बिहार का परीक्षा रद्द होना चाहिए या नहीं होना चाहिए ?