पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का पांचवें चरण का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 30 दिसंबर को सीतामढ़ी के डुमरा में आयोजित किया जाएगा। इसमें शिवहर जिले के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने इस संबंध में संबंधित जिलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर इसकी तैयारी करने को कहा है।
वहीं, शनिवार को प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सीतामढ़ी में प्रस्तावित बैठक की तैयारी चल रही है। पार्टी कार्यालय से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। आगे के कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जाएगी।