इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामले में समन भेजने पर अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में आज फैसला होगा। ये तेजस्वी यादव द्वारा गुजरातियों को ठग कहने के मामला है।
आपको बता दें कि गुजरातियों को ठग कहने का ये पूरा मामला है। इस मामले में 19 मई को पिछली सुनवाई हुई थी। 19 मई को हुई पिछली सुनवाई में शिकायतकर्ता हरीश मेहता के वकील ने कोर्ट में सबूत पेश किए थे। सबूतों की जांच के बाद आज कोर्ट तेजस्वी यादव को समन भेजने या न भेजने का फैसला ले सकती है।
गौरतलब है कि बैंकों का पैसा लेकर देश से फरार हुए हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटा दिया गया, जिसके बाद बजट सत्र के समय तेजस्वी यादव ने पटना में कहा था कि वर्तमान में जो हालात हैं, उसे देखा जाए तो सिर्फ ‘गुजराती ही ठग’ होते हैं। उनको माफ भी कर दिया जाता है।