सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा…खेला अभी बाकी है, 2024 में ही जेडीयू खत्म हो जायेगी

GridArt 20231123 121509207

सरकार से हटने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पलटी मारने से खेल खत्म नहीं हुआ. खेला अभी बाकी है. इंतजार करिये, आगे क्या होगा. राजद नेता ने कहा-हमने एक थके हुए बिना विजन के सीएम को धक्का देकर काम करवाया था. हमने 17 साल में जो काम किया वह नीतीश कुमार 17 साल में नहीं कर पाये थे. अब आगे आगे देखिये क्या होता है. तेजस्वी बोले-लिखकर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पाला बदलने से हम निराश और नाराज नहीं हैं. हम संयम बरतेंगे. हम जनता के पास जायेंगे. जनता हमारे साथ है. हमने बड़े संयम से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन धर्म का पालन किया था. हम कुछ उद्देश्य को लेकर नीतीश कुमार के साथ गये थे. मैंने उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की. लेकिन नीतीश कुमार ने उसकी हत्या कर दी.

नीतीश ने नहीं मैंने काम किया

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के बाद सारा काम राजद ने किया. तेजस्वी बोले-वे तो थके हुए मुख्यमंत्री थे. याद है न वे कहते थे कि नौकरी कहां से देंगे. कहां से पैसे लायेंगे. लेकिन जब 9 अगस्त 2022 को हमारे साथ सरकार बनायी तो 15 अगस्त 2022 को गांधी मैदान में अलग भाषा बोलने लगे.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना असंभव है उनसे हमने काम करवाया. राजद के पास शिक्षा विभाग था औऱ हमने 70 दिनों के अंदर दो लाख लोगों को नौकरी दी. हमारे सरकार में आने से पहले कभी नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटा था क्या. हमने नियुक्ति पत्र दिलवाना शुरू करवाया. उसके बाद केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्र बांटने लगी.

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद के पास जो विभाग थे सिर्फ उनमें काम हुए. हमारे पास पर्यटन विभाग था तो राज्य में नयी पर्यटन नीति आय़ी. आईटी विभाग राजद के पास था तो नयी आईटी पॉलिसी बनी. राजद ने खिलाडियों के लिए पॉलिसी बनवायी कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया. राज्य के अस्पतालों को सुधार दिया. राजद के 17 महीने में जो काम हुआ वह नीतीश ने 17 साल में नहीं किया था.

नीतीश ने रोक ली थी नियुक्ति की फाइल

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पब्लिक हेल्थ कैडर बनाने जा रहे थे. जिसमें लाखों नियुक्तियां होनी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने उस फाइल को रोक लिया. पिछले दो कैबिनेट से फाइल को कैबिनेट में आने नहीं दिया गया. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं था, सारा विजन राजद का था. तेजस्वी ने कहा-मैं जो कहता हूं वही करता हूं.

अभी खेला बाकी है

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं पता होता कि वे क्या कह रहे हैं. मैं उनके बारे में कोई व्यक्तिगत बात नहीं कहूंगा. लेकिन आगे आगे देखिये क्या होता है. अभी खेला बाकी है. अभी बहुत कुछ होना है. तेजस्वी बोले-आप लिख कर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और उसकी ताकत आगे दिखेगी. बिहार में जो हुआ है वह अच्छे के लिए हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बीजेपी को भी बधाई देता हूं कि उसने नीतीश कुमार के साथ सरकार बना ली.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.