दिसंबर महीने के इस तारीख से शुरू होगी तेजस्वी यादव के चौथे चरण की संवाद यात्रा

GridArt 20240911 220323351

बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एड़ी-छोटी की जोड़ लगाने में लगी हुई है ताकि उनका परफोर्मेंस बेहतर है और जनता को उनके वादों पर भरोसा हो और उनके पक्ष में अपना मतदान करें और सत्ता कि कुर्सी पर बिठाए। ऐसे में राज्य के अंदर दुसरे नंबर की पार्टी राजद ने अपनी तैयारी को धार देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव के यात्रा को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव चार दिसंबर को मुंगेर से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा की शुरूआत करेंगे। हालांकि, अभी इसकी औपचारिक घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गयी है, लेकिन यात्रा को लेकर तैयारी शुरू है। चौथे चरण की संवाद यात्रा को लेकर संबंधित जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए बड़े हॉल की तलाश की जा रही है। दो जिले में हॉल उपलब्ध हुआ है। लेकिन अन्य जिलों में लगन के कारण बड़े हॉल की उपलब्धता में परेशानी हो रही है।

राजद सूत्रों के अनुसार,  तेजस्वी यादव चार दिसंबर को मुंगेर, पांच दिसंबर को बेगूसराय, छह दिसंबर को खगड़िया और सात दिसंबर को लखीसराय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम बनाया गया है। लखीसराय के संवाद कार्यक्रम में शेखपुरा के कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही, मुंगेर प्रमंडल में तेजस्वी की यात्रा का समापन हो जाएगा। इसके बाद, पांचवें चरण की यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित की जाएगी।

मालूम हो कि, इसके पूर्व तीसरे चरण की यात्रा के दौरान जमुई में रहने के दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव एवं बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा होने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गयी थी। वहां यात्रा को रोक कर वे रांची के लिए रवाना हो गए थे। उसके बाद तेजस्वी पार्टी के चुनाव प्रचार किया। ऐसे में पार्टी ने झारखंड में तो बेहतर परफोर्मेंस किया लेकिन बिहार में हालात सही नहीं रहे।

गौरतलब हो कि, पहले चरण में तेजस्वी यादव आठ दिन में चार जिला गए थे। तेजस्वी ने समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। समस्तीपुर में तेजस्वी के सामने ही राजद कार्यकर्ताओं ने अपने विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद तेजस्वी ने अपने विधायकों की क्लास की लगा दी थी।