आज रोहतास पहुंचेगी तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा, कार्यकर्ताओं में उत्साह

GridArt 20240223 132642362

रोहतासः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को दौरान आज रोहतास जिला के दिनारा आएंगे. जहां वे आम जनसभा को संबोधित करेंगे, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकीं है, वहीं तेजस्वी की यात्रा को लेकर राजद कार्यकताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

रोहतास में तेजस्वी की जन विश्वास यात्राः आज 12 बजे के बाद तेजस्वी यादव की दिनारा के हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर और महासचिव राजीव रंजन यादव पूरी व्यवस्था को देख रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर मंच बना दिया गया है. रोहतास जिला के कई विधायक तथा विधान पार्षद तैयारी में लगे हैं. पुलिस व प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साहः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है. इससे पहले दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, राजद जिला महासचिव राम प्रवेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

“कार्यक्रम स्थल पर लगभग 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए गए हैं. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है. जिले के दिनारा सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं. जिस पर लिखा गया है पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का रोहतास जिले में स्वागत है”- पिंटू, स्थानीय राजद कार्यकर्ता

प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजामः बता दें कि जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा अनुमंडल प्रशासन ने भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts