बीजेपी के विधानसभा मार्च को लेकर तेजस्वी यादव के नेता ने मोर्चा संभाल लिया, गजब-गजब बात बोल रहे…
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सीबीआई की तेजस्वी यादव पर चार्जशीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी हर हाल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा चाहती है. इसके लिए सदन के अंदर बीजेपी विधायकों ने वेल में जाकर प्रदर्शन किया. सदन को बाधित करने के आरोप में बीजेपी के दो विधायकों को स्पीकर ने मार्शल्स के जरिए बाहर निकलवाया. ये मुद्दा इतना बढ़ चुका है कि बीजेपी अब सड़क पर उतर गई है. इस मसले पर जब आरजेडी के विधायक की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने आरोपों की बौछार लगा दी और कहा कि बीजेपी मुद्दा विहीन है।
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्वी यादव पर सीबीआई की चार्जशीट पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे लेकर सदन से सड़क तक जोरदार प्रदर्शन कर रही है. इस मसले पर जब आरजेडी विधायक से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सफाई दी और कहा कि सीबीआई की तो पुरानी आदत रही है तेजस्वी के ऊपर I Love You लिखने की. हमें कानून पर भरोसा है. चार्जशीट में ऐसा कुछ भी नहीं है।
आरजेडी विधायक भाई बिरेन्द्र ने कहा सीबीआई की चार्जशीट का कोई मतलब नहीं है. इस देश में कानून है. कोई भी काम सिस्टम से होगा, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के विधायकों ने सदन के अंदर कभी कुर्सी पटकी तो कभी वेल में जाकर नारेबाजी की वो ठीक नहीं है. बीजेपी में ऐसे लोग आ गए हैं जो कभी बैंक रॉबरी करते थे, कभी शूटर थे ऐसे लोग अब बीजेपी में आकर कुर्सियां पटक रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.