गया में तेजस्वी यादव की सभा, जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 30 सदस्यों ने थामा RJD का दामन

GridArt 20240409 121640959

बिहार के गया में सोमवार को तेजस्वी यादव की सभा में राजद में शामिल होने वालों की होड़ लगी रही है. सोमवार तेजस्वी यादव की सभा गया के मोहनपुर में हुई. इस सभा में बड़े पैमाने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों ने राजद का दामन थाम लिया. गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव समेत 30 जिला परिषद सदस्य राजद में शामिल हो गए।

शीतल यादव के नेतृत्व में राजद में हुए शामिल: गया में लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज हो गया है. 19 अप्रैल को गया लोकसभा के लिए वोटिंग होनी है. सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष डब्लू यादव समेत त्रिस्तरीय पंचायत के सैंकड़ों प्रतिनिधि राजद में शामिल हो गए. शीतल यादव के नेतृत्व में सभी ने राजद का दामन थामा।

30 जिला परिषद सदस्यों ने थामा राजद का दामन: इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि आज जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ससमेत 30 जिला परिषद सदस्य के अलावे मुखिया संघ के अध्यक्ष व दर्जनों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत भारी संख्या में लोग राजद में शामिल हुए हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की गया के मोहनपुर में आयोजित सभा में ये सभी राजद में शामिल हुए वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों मुखिया भी राजद शामिल हुए।

“भाजपा ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. इसे लेकर वे सभी राजद में शामिल हुए हैं. अब वे सभी गया लोकसभा से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की लिए की जीत तय करने के लिए काम करेंगे.”- शीतल प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष, गया

मेयर भी दे रहे हैं समर्थन: बता दें कि गया के मेयर समेत कई वार्ड पार्षद भी पूर्व से राजद को समर्थन कर रहे हैं और गया जिला गया लोकसभा से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस तरह गया लोकसभा का चुनाव आमने-सामने की लड़ाई के तौर पर हो गया है. राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के सामने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं. जीतन मांझी भी काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में लड़ाई काफी कांटे वाली है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.