‘तेजस्वी यादव की मानसिकता कभी बदल नहीं सकती’, बिहार के उपमुख्यमंत्री का करारा वार

IMG 0365IMG 0365

तेजस्वी यादव के इस बार बिहार विधानसभा में ठोक के टिकट दिए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार के मानसिकता से टिकट बेचने वाले लोग हैं.

‘राजद अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक’: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा ये लोग (तेजस्वी यादव) पहले यह संकल्प लेकर जनता को विश्वास दिलाए कि भ्रष्टाचार और अपराध से बिहार को मुक्त करेंगे. रोजगार और विकास पर चर्चा करेंगे तभी जनता विश्वास करेगी. यह लोग रोजगार और विकास के दुश्मन हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक हैं. विजय सिन्हा ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी और वह खुद भी भ्रष्टाचार और अपराध के पोषक हैं.

“राजद मानसिकता की बिहार की जनता जानती है. बिहार की जनता कभी भी अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक का साथ नहीं दे सकती है. यह लोग रोजगार और विकास के दुश्मन हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक हैं.” -विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री

जनता ने लालू राज को झेला है: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बोलने के लिए कुछ बोल देते हैं लेकिन जो सच्चाई है वह सामने आ ही जाती है. बिहार की जनता ने लालू राज को झेला है और वहीं विचारधारा को लेकर तेजस्वी यादव भी आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए यह कुछ भी कह लें कहीं से भी कुछ होने वाला नहीं है. इनकी मानसिकता कभी नहीं बदल सकती है क्योंकि लोग इनके बारे में अच्छे तरीका से जानते हैं.

‘मानसिकता कभी बदल नहीं सकती’: डिप्टी सीएम ने कहा कि आजकल यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर क्या-क्या कहते हैं यह भी बिहार की जनता सुन रही है. जब यह बिहार दौरा पर रहते हैं तो किस तरह का एक्टिविटी यह करते हैं यह भी जनता देख रही है. इनकी मानसिकता किसी भी तरह से बदलने वाली नहीं है और यह बिना पैसा लेकर अपने पार्टी से टिकट भी नहीं देंगे. बोलने के लिए यह कुछ भी बोलते लेकिन सच्चाई जो है वह सब कुछ सामने पहले भी दिखता था.

बजट से आम आदमी को मिलेगी राहत: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि नरेंद्र मोदी के अगुवाई में 21वीं सदी का यह बजट पेश होने वाला है और इसमें महिलाओं के लिए गरीबों के लिए मजदूरों के लिए मध्यम वर्ग परिवार के लिए बहुत कुछ मिलेगा और आम आदमी को कहीं ना कहीं इस बजट के बाद काफी राहत मिलने वाला है.

whatsapp