Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार:कहा -जुबां पर बापू, दिल में गोडसे

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2024
Tejashwi Yada jpg

पटना: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सोमवार 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी इन सीटों पर हम लोगों ने अच्छा वोट हासिल किया था. झारखंड में भी इंडिया गठबंधन की स्थिति अच्छी होने की बात कही.

नीतीश पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा था कि 2005 से पहले बिहार में सांप्रदयिक दंगा हुआ करता था. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए अपनी नीति और नियम सब कुछ को ताक पर रख दिए हैं. बिहार में सांप्रदायिकता को मजबूत करने में नीतीश कुमार लगे हुए हैं. बीजेपी और आरएसएस को अपने झंडे को चलाने देते हैं और दूसरे पर आरोप लगाते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा ‘बापू का नाम लेते हैं नीतीश कुमार और दिल में गोडसे को समा कर रखते हैं.’

मुद्दे पर चर्चा नहीं करता सत्ता पक्ष

तेजस्वी यादव ने कहा कि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पढ़ाई कमाई सिंचाई और रोजगार की बात नहीं करते हैं. सिर्फ वह और उनके गठबंधन के लोग मंदिर मस्जिद धर्म जाति की बात करके राजनीति करते हैं. बिहार की जनता ने उन्हें इसके लिए नहीं चुना है. बिहार की जनता ने उन्हें विकास करने के लिए चुना है बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए चुना है लेकिन उन सब मुद्दे पर वह चर्चा ही नहीं करते हैं.

“हमारी पार्टी लगातार बिहार में युवाओं को रोजगार देने की बात करती है. हम पढ़ाई की बात करते हैं, लिखाई की बात करते हैं, दवाई की बात करते हैं और कमाई की बात करते हैं. लेकिन इसका उत्तर कहीं से भी सत्ता पक्ष की लोग नहीं दे रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. समय आ गया है और ऐसे लोगों को जनता जवाब देने का भी काम करेगी.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *