पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत रविवार को सुपौल से होगी। तेजस्वी यादव अब तक 11 जिलों के 65 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं। वे शनिवार को दिल्ली से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे।
प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को बताया कि तीसरे चरण की यात्रा में वह 15 दिसंबर को सुपौल, 16 को सहरसा, 17 को मधेपुरा, 18 को अररिया, 19 को किशनगंज, 20 को पूर्णिया, 21 को कटिहार और 22 को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को सभी जिलाध्यक्षों से दूरभाष पर सम्पर्क कर नेता प्रतिपक्ष की यात्रा की तैयारी की समीक्षा की।