Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी का नया चुनावी वादा: ”माई-बहिन मान योजना” के बाद लॉन्च की ”BETI” स्कीम

ByLuv Kush

मार्च 9, 2025
IMG 1875

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘बेटी योजना’ की घोषणा की। पटना में आयोजित ‘माई बहिन महासम्मेलन’ में तेजस्वी ने इस नई योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह योजना ‘माई बहिन मान योजना’ से अलग होगी और बिहार में जन्म लेने वाली बेटियों को शिक्षा, रोजगार और विकास के लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान करेगी।

‘बेटी योजना’ का फुलफॉर्म

तेजस्वी यादव ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि –

B – Benefit (लाभ)
E – Education (शिक्षा)
T – Training (प्रशिक्षण)
I – Income (आय के अवसर)

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार की बेटियों को विश्वस्तरीय शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें।

महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को लाभ: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि –

  • ‘जीविका दीदी’ का मानदेय बढ़ाया जाएगा और उन्हें नियमित किया जाएगा।
  • महिला रसोइयों की समस्या का समाधान होगा।
  • महिलाओं के लिए रोजगार और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से सत्ता में रहने के बावजूद बिहार में एक भी बड़ी फैक्ट्री नहीं लगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई के कारण गरीबों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।

महिलाओं से की बड़ी अपील

तेजस्वी यादव ने उपस्थित महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को हटाने की शपथ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर ‘माई-बहिन मान योजना’ का प्रचार करें और बिहार में नई सरकार बनाने में सहयोग दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *