भभुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर सीएम क्यों नहीं बात कर रहे हैं? अब कौन सी परिस्थिति बन गई है। भभुआ परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि यहां अफसरशाही हावी है। छात्रों के आंदोलन को हाईजैक किया गया। आंदोलन कुचलने का प्रयास किया गया। छात्रों को लाठी से पिटवाया गया।
छठे चरण के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भभुआ पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की 17 माह की सरकार में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। बिना पेपरलीक हुए परीक्षा हुई और नौकरी दी। हमने जाति आधारित गणना, खेल नीति और पयर्टन पर काम किया। खेल नीति के तहत मेडल पाने वालों को डीएसपी तक की नौकरी दी।